
SARAIKELA- Kharsawa
समाहरणालय भवन स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त, सरायकेला–खरसावाँ की अध्यक्षता में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार के दौरान जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं नगर क्षेत्रों से आए नागरिकों द्वारा प्रस्तुत जनसमस्याओं से संबंधित आवेदनों की उपायुक्त द्वारा क्रमवार एवं गंभीरतापूर्वक सुनवाई की गई।

जनता दरबार में प्रस्तुत प्रमुख प्रकरणों में अंचल कार्यालय, इचागढ़ में लंबित उत्तराधिकार म्यूटेशन से संबंधित आवेदन, सिनी थाना क्षेत्र अंतर्गत राकाकोचा में सीमेंट का पोल एवं तार के माध्यम से सड़क अवरुद्ध किए जाने, सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत गुट्टूसाई तालाब के ऊपर से गुजर रहे 33,000 वोल्ट विद्युत तार को गार्डवाल/जाल के माध्यम से सुरक्षित कराने, राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण में अधिग्रहीत भूमि के लंबित मुआवजा भुगतान कराने, सरायकेला मुड़िया मौजा में सीमांकन संबंधी प्रकरण तथा गैरज चौक निवासी गुलु मोदक के आवासीय भवन का दो माह का ₹4,96,000 का विद्युत बिल प्राप्त होने के मामले की जांचोपरांत निराकरण सहित विभिन्न विभागों से संबंधित अन्य आवेदन शामिल रहे।
उपायुक्त द्वारा संबंधित विभागीय, अंचल एवं नगर निकाय स्तर के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि जनता दरबार में प्राप्त सभी प्रकरणों की विधिसम्मत, त्वरित एवं निष्पक्ष जांच करते हुए निर्धारित समय-सीमा के भीतर समाधान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट निर्देश दिया कि जिन मामलों में स्थल निरीक्षण आवश्यक है, वहां अविलंब स्थल निरीक्षण कर तथ्यात्मक प्रतिवेदन समर्पित किया जाए, ताकि आम नागरिकों को शीघ्र न्याय एवं राहत प्रदान की जा सके।



