
Saraikela. सरायकेला डाकघर में भ्रष्टाचार पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने कार्रवाई की है. सीबीआई ने सरायकेला डाकघर में पोस्टल असिस्टेंट और इंस्पेक्टर को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथत गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही दोनोें के पास से नकद रुपए और आवश्यक दस्तावेज बरामद किया है. फिलहाल सीबीआी दोनों अधिकारियों से पूछताछ कर रही है.
जानकारी के अनुसार दोनों अधिकारियों ने ग्रामीण डाक सेवक के पद पर रंजन दास का योगदान स्वीकार करना था. इसके एवज में उन्होंने 20 हजार रुपए की घूस की मांग की थी. बताया जाता है कि सीबीआई को इसकी शिकायत मिली थी। उसके बाद सीबीआई की टीम ने ट्रैप लगाकर दोनों अधिकारियों को घूस लेते रंगेहाथ दबोच लिया.




