सरायकेला-खरसावां उप विकास आयुक्त के अध्यक्षता मे सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न, सड़क दुर्घटना पर नियंत्रण को लेकर बनाई गई रणनीति, सम्बन्धित पदाधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा
उपायुक्त के निर्देशानुसार समाहरणालय स्थित सभागार में उप विकास उपायुक्त प्रवीण कुमार गागराई की अध्यक्षता तथा जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश कुमार रंजन, अपर नगर आयुक्त आदित्यपुर गिरजा शंकर प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला सरायकेला श्री राम कृष्णा कुमार, पुलिस उपाधीक्षक(मुख्यालय) चन्दन कुमार वत्स सहित समिति के अन्य सदस्यों की उपस्थिति में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आहूत की गई।
बैठक में उप विकास आयुक्त के द्वारा पूर्व के बैठक से संबंधित कार्रवाई का बिंदुवार समीक्षा किया गया। इस दौरान परिवहन पदाधिकारी ने इस माह एवं विगत माह अब तक हुए दुर्घटना, दुर्घटनाओ के कारण एवं दुर्घटनावर किए गए करवाई सम्बन्धित जानकारी साझा की इस दौरान उन्होंने समिति सदस्यों को सूचित करते हुए बताया कि अप्रैल 2022 से हिट एंड रन अंतर्गत मृतकों के आश्रितों हेतु निर्धारित मुआवजा राशि ₹25,000 को बढ़ाकर ₹2,00,000 तथा दुर्घटना में घायलों हेतु मुआवजा राशि ₹12,500 से बढ़ाकर ₹50,000 किया गया है। उन्होंने बतया की जिले मे 11 ब्लैक स्पॉट बनाया गया है, वही विभिन्न जगहों पर पिछले तीन माह मार्च- 20, अप्रैल- 18 एवं मई माह मे 20 दुर्घटना हुए है जिसमे 54 लोग की मृत्यु एवं 40 लोग घायल हुए है।
बैठक के दौरान सड़क दुर्घटनाओ पर नियंत्रण करने , दुर्घटना के विक्टिम को मुआवजा प्रदान कराई जा सके, दुर्घटना के सम्बन्धित मे लोगो को जागरूक करने समेत विभिन्न बोन्दुओ पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए उप विकास आयुक्त ने निम्नलिखित निदेश दिए 👇
▪️चिन्हित ब्लैक स्पॉट के आस पास आवश्यक बोर्ड, गतिरोधक साइनेज लगाए।
▪️ नगर क्षेत्रों में सड़क किनारे लगे स्ट्रीट लाइट का मरम्मती कराना सुनिश्चित करें।
▪️ कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत शहरी क्षेत्र में खराबी स्ट्रीट लाइट की आकलन करते हुए सूची विभाग को उपलब्ध कराए ।
▪️ औद्योगिक प्रतिष्ठान तथा शहरी क्षेत्र में सड़क पर अवैध रूप से पार्किंग कर रहे वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें।
▪️ कांड्रा, गम्हरिया, आदित्यपुर क्षेत्र में आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं जो चिंतनीय है इस हेतु आवश्यक साइनेज बोर्ड लगाए, नियमित रूप से जाँच अभियान चला बिना हेलमेट, कागजात, शीटबेल्ट तथा ओवर स्पीड, ओवर लोडिंग, ड्रिंक कर वाहन चलाने वाले पर सख्त करवाई करे।
▪️ सड़क किनारे लगे पौधों पर रिफ्लेक्टर लगाए।
इसके अलावा बैठक में सड़क सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए जिले के शिक्षा विभाग से समन्वय स्थापित कर विद्यालयों में “सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा” आधारित जागरूकता कार्यक्रम को बढ़ावा देने, ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी आधारित काउंसलिंग करने, सेफ्टी डिवाइस जैसे- हेलमेट, सीट बेल्ट आदि के उपयोग सम्बन्धित जानकारी साझा करते हुए जागरूक करने, हाईवे पर स्थित ढाबा, दुकान, नजदीकी गांव के ग्रामीणों को दुर्घटना संबंधित फर्स्ट एड प्रशिक्षण उपलब्ध करवाने, दुर्घटना में तत्काल सेवा हेतु एंबुलेंस परिचालन को सुगम बनाने के अलावे जिले में घटित दुर्घटनाओं का आईआरएडी पोर्टल पर ऑनलाइन एंट्री सुनिश्चित करने हेतु भी सलंग्न पदाधिकारी को निर्देशित किया गया।