Chaibasa. पश्चिमी सिंहभूम के सारंडा में एक बार नक्सलियों के दुस्साहस से आमजन हताहत हुआ है. सुरक्षा बलों को क्षति पहुंचाने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी बम की चपेट में आने से 10 साल की बच्ची की मौत हो गई. घटना पश्चिमी सिंहभूम के जराइकेला थाना क्षेत्र के तिरिलपोसी गांव के पास की है. यहां सनिका गागराई की 10 साल की बेटी सनियारो गागराई की आईईडी ब्लास्ट में मौत हो गयी है.
जिले के एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि जंगल में एक मामले की सूचना मिली है. पुलिस पड़ताल कर कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस और सीआरपीएफ द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. मंगलवार की सुबह सनियारो परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पत्ता तोड़ने गांव के उत्तर-पूर्व दिशा में तिरिलपोसी थोलकोबाद सीमा क्षेत्र में अवस्थित रादा पोरा जंगल गई थी.
यह जंगल तिरिलपोसी गांव से 4 किलोमीटर दूर है. पत्ता तोड़ने के दौरान सुबह करीबन साढ़े 10 बजे नक्सलियों द्वारा पहले से बिछाए गए आईईडी पर बच्ची का पैर पड़ गया, जिससे विस्फोट होने से उसके पांव के चीथड़े उड़ गए और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद परिवार के साथ गांव में भी मातम पसर गया है.
नक्सलियों ने सारंडा में कई स्थानों पर लगा रखे हैं आईईडी
ज्ञात हो की सारंडा जंगल में नक्सलियों के कई बड़े नेता होने की सूचना है.वहीं पुलिस द्वारा नक्सलियों पर दबिश के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है.