FeaturedSlider

Saravni Mela Devghar: पहली सोमवारी पर 90 हजार कांवरियों ने किया बाबा वैद्यनाथ का जलाभिषेक

Devghar. सावन महीना शुरू होते ही पूरी बाबानगरी शिवमय गयी है. सोमवारी से इस पावन मास के शुरू होने के कारण बाबा पर जलार्पण के लिए रविवार की देर रात से ही कांवरियों की कतार लगनी शुरू हो गयी थी. सुबह बाबा की सरदारी पूजा के बाद गर्भगृह का पट खुलते ही बोल बम के जयघोष से गूंजने लगे. सावन की पहली सोमवारी को करीब 90 हजार श्रद्धालुओं ने जलार्पण कर मंगलकामना की.

श्रावणी मेले से बाबा की स्पर्श पूजा बंद हो गयी, इसके बावजूद मुख्य व बाह्य अरघा से बाबा पर जल चढ़ाने के लिए भक्तों में उत्साह और ऊर्जा भरा हुआ था. सावन की पहली सोमवारी पर बाबा की कांचा जल पूजा के बाद सरदार पंडा श्रीश्री गुलाब नंद ओझा ने बाबा बैद्यनाथ का षोडशोपचार विधि से पूजा किया. इस दौरान बाबा का दूध से अभिषेक किया गया. सुबह चार बजे से अरघा लगा कर आम कांवरियों के लिए जलार्पण प्रारंभ कराया गया.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now