Ranchi. शीतलहरी व ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार ने वर्ग केजी से लेकर कक्षा आठवीं तक सात जनवरी से लेकर 13 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया है. छह जनवरी को गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर छुट्टी है. राज्य में संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त, गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) व सभी निजी विद्यालयों में कक्षा आठ तक की कक्षायें बंद रहेंगी. उक्त आशय का आदेश स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग की ओर से जारी किया गया है. संयुक्त सचिव नंदकिशोर लाल के हस्ताक्षर से जारी आदेश में कहा गया है कि वर्ग नवम से लेकर 12वीं तक की कक्षायें पूर्ववत संचालित रहेंगी.
Related tags :