Crime NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Security Forces Operations in Saranda: सारंडा में नक्सलियाें के खिलाफ शुरू हुआ सुरक्षाबलों का अभियान, निशाने पर शीर्ष नक्सली नेता

Manoharpur. नक्सल प्रभावित सारंडा के छोटानागरा-जराईकेला थाना के सीमावर्ती मरांगपोंगा और दलाईगारा के बीच जंगल/ पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने बुधवार को नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया. यहां नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाया गया एक पांच किलो का आइइडी बरामद कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता की सहायता से नष्ट किया गया है.

यह जानकारी पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने प्रेस रिलीज जारी कर दी. उन्होंने बताया कि प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनल, अनमोल, अश्विन, पतिराम मांझी अपने दस्ता सदस्यों के साथ सारंडा क्षेत्र में भ्रमणशील होने की सूचना प्राप्त हुई. जिसके आलोक में 24 दिसंबर से एक संयुक्त अभियान छोटानागरा व जराईकेला थाना के सीमावर्ती जंगली क्षेत्र में प्रारंभ किया गया है. संचालित नक्सल विरोधी अभियान जारी रहेगा.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now