

*🙏रक्तदान शिविर*🙏


कल दिनांक 24 जनवरी रविवार 2021 को आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल जमशेदपुर की टीम ग्लोबल की ओर से सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक संस्था का 43 वा रक्तदान शिविर जमशेदपुर ब्लड बैंक धातकीडीह मे आयोजित किया गया हैl इस अवसर पर रक्त दाताओं को शिविर में रक्तदान करने के पश्चात् पौधा देकर सम्मानित किया जाएगा l
*Note: सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करते हुए सैनिटाइजर का व्यवहार करते हुए एवं मास्क पहनकर ही रक्तदान शिविर में आए*