Breaking NewsJamshedpur News

एलबीएसएम के प्रिंसिपल डॉ अशोक झा बने भारतीय ज्ञानपीठ मैथिली सलाहकार समिति के सदस्य

Jamshepur. करनडीह स्थित एलबीएसएम कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ अशोक कुमार झा ‘अविचल’ को भारतीय ज्ञानपीठ का मैथिली सलाहकार समिति सदस्य बनाया गया है. डॉ झा मैथिली, हिंदी साहित्यकार, साहित्य अकादमी के उत्तर पूर्वी क्षेत्र के पूर्व निदेशक व कार्यकारी सदस्य भी रहे हैं.

डॉ अविचल को तीन वर्ष के लिए समिति का सदस्य बनाया गया है. भारतीय ज्ञानपीठ प्रत्येक भारतीय भाषाओं के लिए दो-दो सदस्यों को पुरस्कार की अनुशंसा व अन्य कार्यों के लिए नामित करता है.

करीब दो दर्जन से अधिक पुस्तकें लिख चुके डॉ अविचल इससे पूर्व वर्ष 2012 से 2017 तक साहित्य अकादमी के एडवाइजरी बोर्ड के सदस्य व मार्च 2022 तक मैथिली एडवाइजरी बोर्ड के को-ऑर्डिनेटर भी रह चुके हैं. उनकी उपलब्धि के लिए कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ जयंत शेखर, वित्त पदाधिकारी डॉ बीके सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ एके चौधरी समेत एलबीएसएम कॉलेज के सभी शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने बधाई दी है. साथ ही इस कॉलेज एवं विश्वविद्यालय के लिए गौरव का क्षण बताया है.

Share on Social Media