सरायकेला खरसावां -रूटीन चेकिंग के तहत नक्सली गिरफ्तार l
सरायकेला- खरसावां पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है. बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ राकेश रंजन के नेतृत्व में खरसावां कुचाई मार्ग पर देर रात सघन जांच अभियान चलाया गयाl जहां कुचाई थाना अंतर्गत चांदनी चौक के समीप दलभंगा की ओर से आ रहे एक मोटरसाइकिल सवार को रोक कर जांच किया गया. जिसके पास से कृषि कानून के विरोध संबंधी बैनर पोस्टर और कपड़े का बैनर बरामद किए गए. पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम नाजिर मुंडा बताया. बताया जाता है, कि वह भाकपा माओवादी कमांडर अनल दा, महाराज प्रमाणिक और अमित मुंडा दस्ते के लिए पिछले डेढ़ वर्षो से सक्रिय रुप में काम कर रहा है. जिसके खिलाफ नीमडीह थाना में भी मामला दर्ज किया गया है. जिले के एसपी मोहम्मद अर्शी ने बताया, कि गिरफ्तार माओवादी सदस्य ने पूछताछ के क्रम में बैनर पोस्टर आदित्यपुर और गम्हरिया में साटे जाने की बात बताया है. उन्होंने बताया कि इसका मकसद लोगों में दहशत फैलाना है. पुलिस ने नाजिर मुंडा के पास से एक मोबाइल और मोटरसाइकिल भी बरामद किया है. फिलहाल पुलिस ने पूछताछ के बाद नासिर मुंडा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. सरायकेला- खरसावां पुलिस के लिए इसे एक बड़ी कामयाबी के रूप में देखी जा रही है. और जिला प्रशासन द्वारा लगातार अभियान चलाए जाने की बातें कही गई हैl
ए के मिश्र
Related tags :