Anandpur. बालू तस्करी को लेकर पिछले दिनों हुई हत्या के आरोपी मोटा टाइगर की भीड़ द्वारा मौत के घाट (सेंदरा) उतारे जाने की सूचना है. ग्रामीण इलाकों से मिल रही सूचना के आधार पर मोटा टाइगर को भरडीहा (गोइलकेरा थाना) इलाके के पास मंगलवार रात में तीर मारा गया था. तब से वह छिपता फिर रहा था. शुक्रवार को तीर-धनुष व पारंपरिक हथियार के साथ भीड़ ने गुदड़ी थाना क्षेत्र में उसकी हत्या कर दी. आनंदपुर थाना प्रभारी प्रिंस झा ने आनंदपुर थाना क्षेत्र में किसी भी तरह की घटना से इनकार किया है. पश्चिमी सिंहभूम के एसपी ने कहा कि ऐसी किसी घटना की जानकारी नहीं है.
Related tags :