जमशेदपुर. दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल अंतर्गत जुरूली-बांसपानी रेलखंड के अप लाइन पर एक हाइवा रेलवे लाइन पर गिर गया है. इसमें हाइवा चालक को गंभीर चोट आयी है. उसे इलाज के लिए जोड़ा टिस्को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इस हादसे के कारण मालगाड़ियों का परिचालन बांसपानी जरूली रेल खंड में चार घंटे बाधित भी रहा. जानकारी के अनुसार, यह घटना सोमवार की सुबह दस बजे के आसपास बांसपानी स्टेशन के होम सिग्नल के समीप घटी.
बताया जा रहा कि घटना स्थल के बगल में रेल लाइन की थोड़ी ऊंचाई से एक सड़क मार्ग गुजरती है. उसी सड़क से एक हाइवा गुजर रही थी. इस बीच हाइवा चालक का नियंत्रण टूट गया, जिसके कारण हाइवा दिशा भटक गयी और सड़क किनारे ढलान पर चली गयी.
Related tags :