Crime NewsJamshedpur NewsSlider

Seraikela: सरायकेला के कुचाई में पशु तस्करों पर बड़ी कार्रवाई, 46 मवेशियों के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

Seraikela.सरायकेला एसपी मुकेश कुमार लुणायल के निर्देश पर पुलिस टीम ने कुचाई से 46 मवेशियों को जब्त किया. साथ ही मवेशियों को ले जा रहे चार पशु तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पशु तस्करों के खिलाफ पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है. जानकारी के अनुसार सरायकेला के एसडीपीओ सीमर सवैया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुरुवार रात करीब 10.15 बजे कुचाई के कुंजूशाल चौक के पास घेराबंदी कर तस्करी के लिए ले जाये जा रहे 46 मवेशियों को पकड़ा.

पुलिस को देख मवेशियों को ले जा रहे लोग भागने लगे. पुलिस टीम ने मौके पर से चार लोगों को पकड़ लिया. जबकि अंधेरा का फायदा उठाकर कुछ लोग भागने में सफल रहे. पकड़ाये युवकों में टोनी बोदरा, राउतु सामड़, मोटू पूर्ति व सोमाय बोदरा पश्चिमी सिंहभूम जिला के टोकलो थाना के रहने वाले हैं. चारों के विरुद्ध धारा-11 पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम 1960 के तहत कांड दर्ज कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. जब्त पशुओं को कुचाई थाना में रखा गया है.

बताया जा रहा है कि इन मवेशियों को कुचाई के रास्ते तमाड़ होते हुए बंगाल की ओर ले जाया जा रहा था. छापेमारी दल में एसडीपीओ समीर सवैया, कुचाई थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा, दलभंगा ओपी प्रभारी रवींद्र मुंडा, खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार, एएसआई सलेन लुगुन समेत जवान शामिल थे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now