Seraikela. सीनी बाजार में एक बाइक अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गयी, जिससे बाइक पर सवार विकास बारला (22),गोपी सामड़ (20) एवं साहेब हांसदा (21) गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों की सहायता से तीनो घायलों को सदर अस्पताल सरायकेला लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना रविवार की रात करीब 9:30 बजे की है. घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार उक्त तीनों युवक मोहितपुर पंचायत के महादेवपुर गांव के निवासी हैं. रविवार को तीनों एक बाइक पर सवार होकर खरसावां के जोजोडीह मेला देखने गए थे. रात के समय घर वापसी के दौरान सीनी बाजार में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गयी. इस हादसे में तीनों युवकों के चेहरे और हाथ पैर में गंभीर चोट आयी है.
Related tags :