

जिले में नहीं थम रहा है गोलियों की तडतडआहट एवं गैंगवार।


सरायकेला-खरसावां जिले के सरायकेला कोर्ट से लौटते समय बदमाशों ने कपाली डांगरडीह के रहने वाले मो. कलीम खान को थाना सरायकेला क्षेत्र के चाडरी के समीप गोलियों की तडतडाहट मे गोलीयो से गंभीर रूप से घायल हो गए कलीम खान। गोली ,कलीम के कनपट्टी पर लगी है. घटना के समय जिला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश और अंबिका चरण पाणी वहां से गुजर रहे थे, तभी घायल कलीम को देखा और अस्पताल में भर्ती करवायाl
घटना के बाद पुलिस टीएमएच मे पहुंच कर मामले की जांच कर रही है। जिले में अपराधियों में गैंगवार थमने का नाम नहीं ले रहा है। सरायकेला कोर्ट से
बाइक से लौट रहा था घर।
कलीम के बारे में बताया जा रहा है कि वह बुधवार की सुबह सरायकेला कोर्ट गया हुआ था. उसके बाद वह अपनी बाइक से अपने घर की तरफ ही लौट रहा था. प्राप्त जानकारी के अनुसार इसी बीच ही सरायकेला थाना क्षेत्र में मेन रोड पर ही बदमाश घात लगाये बैठे हुये थे। देखते ही उसे गोली मार दी। गोली लगने के बाद वह बाइक से गिर गया और पैदल ही भागने लगा था। घटना की जानकारी जंगल में आग की तरह फैल गई।घटना की जानकारी पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल पर जांच के क्रम में एक खोखा बरामद किया है। घटना के कारणों का पुलिस पता लगा रही है। बताया जा रहा है कि कलीम कपाली मुस्लिम बस्ती के कुख्यात कादिम खान का भाई है. वह कुछ दिनों से छिपकर कपाली में रह रहा था।
ए के मिश्र