सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर स्थित जयप्रकाश उद्यान बालू घाट से निरंतर बालू के अवैध खनन की सूचना पर आज रात लगभग दो-तीन बजे के बीच एसडीपीओ समीर सवैया के नेतृत्व में बड़ा एक्शन के तहत छापेमारी की गई. इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए बालू के अवैध कारोबार में लिप्त दो ट्रैक्टर जप्त किया गया.
सूत्रों की माने तो उपरोक्त स्थल पर अन्य कई ट्रैक्टर भी बालू उठाव में लगे हुए थे जो पुलिस को देखकर भागने में कामयाब रहे.
अवैध बालू कारोबार में जप्त किए गए दोनों ट्रैक्टर को खुद एसडीपीओ समीर सवैया ने पकड़ा और जप्त करने के पश्चात खनन विभाग के हवाले कर ट्रैक्टर मालिकों के खिलाफ एफ.आई.आर.दर्ज कराया गया.
जिले के बालू माफियाओं समेत अवैध स्क्रैप टॉल,नशा के कारोबारी, जुआ अड्डों पर एसडीपीओ के कड़े एक्शन का असर दिखने लगा है. एसडीपीओ समीर सवैया के कड़े रुख के कारण आदित्यपुर, कांड्रा,गम्हरिया क्षेत्र में अपराधिक घटनाओं में भी कमी आई है.
एसडीपीओ समीर सवैया ने अवैध कारोबार में लिप्त लोगों पर कड़े कार्रवाई करने की चेतावनी दी है जिसका असर दिख रहा है.
जिले के आदित्यपुर और आसपास के क्षेत्र के बालू घाटों पर हो रहे बालू के अवैध खनन मामले में आगे भी छापेमारी और करवाई जारी रहने की बात कही गई है, जिससे बालू माफियाओं समेत अन्य असामाजिक तत्वों के बीच हड़कंप मचा हुआ है.