
Ranchi. भाजपा के विधानसभा चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन की सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि इस सरकार ने झारखंड जैसे सुंदर प्रदेश को लूटकर तबाह और बर्बाद कर दिया है. झारखंड की धरती पर माटी, बेटी और रोटी सुरक्षित नहीं है. श्री चौहान ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि यह चुनाव साधारण चुनाव नहीं है. झारखंड की रोटी, बेटी व माटी को बचाने का चुनाव है. हेमंत सरकार ने जल, वन और खनिज संपदा से भरपूर प्रदेश को विनाश के कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है. यह सरकार घुसपैठियों को संरक्षण दे रही है. घुसपैठियों के घर पर झामुमो के झंडे लहरा रहे हैं. राज्य सरकार वोट बैंक के लिए झारखंड को बर्बाद करने पर तुली है. ऐसे समय में हम जुड़ेंगे तो जीतेंगे और बंटेंगे तो बर्बाद होंगे. इनकम टैक्स छापा को लेकर पूछे गये सवाल पर श्री चौहान ने कहा कि जांच एजेंसियां अपना काम करती हैं. इसमें सरकार का कुछ काम नहीं है. झारखंड में भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा है. यहां कांग्रेस और झामुमो नेताओं के घर से नोटों के पहाड़ मिल रहे हैं. जांच एजेंसियों को सूचना मिलती है, तो वह कार्रवाई करती हैं.

