FeaturedJamshedpur NewsSlider

सांस्कृतिक कार्यक्रमों और हथकरघा प्रदर्शनी के बीच श्री इवेंट्स का गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित

जमशेदपुर : गणतंत्र दिवस के अवसर पर इवेंट मैनेजमेंट कंपनी श्री इवेंट्स ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों और हथकरघा प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह मनाया. जमशेदपुर के कदमा स्थित आंध्र एसोसिएशन ऑडिटोरियम में दोपहर 2 बजे से रात 9 बजे तक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस दौरान बच्चों ने गणतंत्र दिवस पर आधारित ड्राइंग, नृत्य और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिताओं में भाग लिया.

हथकरघा और खाद्य प्रदर्शनी में हथकरघा उत्पादों और विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों ने बड़ी संख्या में लोगों को आकर्षित किया. प्रदर्शनी का  उद्घाटन परिवार की वरिष्ठ महिलाओं ने किया. श्री इवेंट्स की मालिक श्रीमती कविता ने इस मौके पर लोगों को इवेंट मैनेजमेंट से जुड़ी जानकारी दी. इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती पूरबी घोष व विशिष्ट अतिथि श्रीमती मधु सिंह उपस्थित थी.

निर्णायक मंडल की भूमिका श्रीमती मधु सिंह और श्रीमती सौजन्या ने निभायी. इस दौरान अतिथियों ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किये. कार्यक्रम में रचनात्मकता, संस्कृति और सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से गणतंत्र दिवस की भावना को प्रदर्शित किया गया.

प्रेस विज्ञप्ति

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now