Chaibasa. टोंटो प्रखंड के तालाबुरु में शुक्रवार को ग्रामीण मुंडा मथुरा दोराईबुरु की अध्यक्षता में ग्राम सभा की बैठक हुई. बैठक में एन एच-75 सड़क पर झींकपानी व तालाबुरु के बीच तालाबुरु रेलवे फाटक पर प्रस्तावित रेलवे ओवरब्रिज निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण को लेकर विरोध जताया गया. ग्रामीणों व रैयतों ने कहा कि प्रस्तावित रेलवे ओवरब्रिज के लिए भूमि अधिग्रहण के लिए चिन्हित करने का विरोध करते हैं.
भूमि अधिग्रहण करने पर उनका कृषि योग्य भूमि, जंगल, पहाड़, देशाऊली नष्ट हो जायगा. तालाबुरु मौजा के लोगों का मुख्य पेशा कृषि है, जो उनके जीने का एकमात्र सहारा है. भूमि अधिग्रहण होने से उन ग्रामीणों के समक्ष भी कठिनाई उत्पन्न हो जायगी. बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि ओवरब्रिज का निर्माण सड़क पर ही होना चाहिए. इसके लिए ग्रामीण भूमि अधिग्रहण किये जाने के खिलाफ हैं. इस संबंध में ग्रामीणों व रैयतों ने ग्राम सभा बैठक के पश्चात भू- अर्जन पदाधिकारी, चाईबासा को भी पत्र लिखकर अवगत कराया है. ग्रामसभा बैठक में मुखिया कोलंबस हासदा सहित तालाबुरु मौजा के रैयत व ग्रामीण उपस्थित थे.