12 जुलाई को एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के छोटे पुत्र अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट अंततः विवाह के बंधन में बंधे.
मुंबई के बी.सी.के. में अंबानी परिवार के स्वामित्व वाली जिओ वर्ल्ड सेंटर में हुए अनंत-राधिका की बहूप्रतीक्षित शादी को वर्षों तक याद रखा जाएगा. वेडिंग में अंबानी परिवार का हर मेंबर रॉयल लग रहा था.दूल्हा अनंत अंबानी करोड़ों की लग्जरी कर में सवार होकर विवाह स्थल पर पहुंचे.
सूत्र बताते हैं कि विवाह स्थल पर बहु स्तरीय सुरक्षा कवच तैयार किया गया था. शादी में कई वैश्विक हस्तियां, व्यवसाई,फिल्म स्टार, क्रिकेटर एवं राजनेता भी शामिल हुए थे .
अंबानी परिवार की शाही शादी की कई तस्वीर सोशल मीडिया में आई, पर विवाह स्थल की फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है एवं अंबानी परिवार को ट्रोल कर रहा है.
हालांकि सोशल मीडिया (ट्विटर एक्स) में चल रहे चर्चित एवं विवादित फोटो असली है अथवा नकली यह जांच का विषय है.
किसी ने सोशल मीडिया (एक्स) पर ट्वीट कर लिखा है कि “हमारे यहां जब भी पंडित जी किसी की शादी कराने के लिए आते हैं तो उनका आसन वर बधू और माता पिता के आसन से भी ऊंचा होता है, यह मेरी तरफ़ होता है शायद आपकी तरफ़ भी यही होगा मगर इस तस्वीर में जो पंडित जी शादी करवा रहे हैं तो सभी लोग चांदी से दिखने वाले आसनों पर बैठे हैं जबकि बेचारे पंडित जी ज़मीन पर बैठे हैं।
क्या मुंबई में पंडित जी को ज़मीन में बैठाने वाली प्रथा है या फिर कुछ और ही बात है? जानकार लोग जानकारी दें?”
किसी ने यह ट्वीट(एक्स) कर मुद्दा बनाया है कि “सारे लोग ऊंचे चमकदार आसन पर बैठे है पंडित को जमीन पर बैठा दिया कल तक जो चिल्ला रहे थे की अनंत अंबानी की शादी में सनातन संस्कृति का सम्मान हो रहा है क्या उन लोगों की आंखों में अब मोतियाबिंद हो गया?”
किसी ने ट्वीट पर (एक्स)यहां तक कहा कि “हिंदू धर्म में शुभ कार्य करने के लिए ज़मीन पर आसन लगाकर बैठने को शुभ माना जाता है। अम्बानी पैसे वाले हैं तो हो सकता है इस बात को न मानते हैं लेकिन पंडित जी तो पंडित जी ही है उन्हें तो हिन्दू संस्कार अच्छे से मालूम हैं।
पैसे से कोई महान नहीं होता कर्म व्यक्ति को महान बनाता है।”
हालांकि यह भी सत्य है कि अंबानी परिवार के अनंत-राधिका की आलीशान शादी एवं मेहमानों की खातिरदारी को भारत ही नहीं बल्कि पूरा विश्व भी सालों तक याद रखेगा.
कुमार मनीष,9852225588