

जमशेदपुर. मानगो नगर निगम द्वारा लगाए जा रहे हैं सोलर लाइट का वीडियो और फोटो भेज कर भाजपा के पूर्व नेता विकास सिंह ने दावा किया है कि कई जगह बिना बैटरी के इसे लगा दिया गया है. विकास सिंह ने कहा यह संदिग्ध और जांच का मामला है. विकास सिंह ने उपायुक्त को वीडियो और फोटो भेज कर सोलर लाइट में घोटाला की आशंका जताते हुए कहा है कि मात्र सप्ताह भर पहले मानगो के शंकोसाईं रोड नंबर 5 के अंतिम मुहाने में दर्जनों सोलर लाइट लगाए गए हैं जिस दिन से लाइट लगाए गए हैं उसे दिन से आधे लाइट नहीं जल रहे हैं. जांचने पर पता चला कि इसमें बैटरी नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि संवेदक और कार्य एजेंसी के मिली भगत से बैटरी घोटाला किया गया है.

