Breaking NewsCrime NewsFeaturedJamshedpur NewsJharkhand News

चोरी की घटना का शीघ्र होगा उद्भेदन: पुलिस अधीक्षक

चोरी की घटना का शीघ्र होगा उद्भेदन: पुलिस अधीक्षक

सरायकेला-सरायकेला जिला के चांडिल थाना अंतर्गत चिलगू- अमड़ा कटिंग के बीच हुए बेलोरो सेकंड हैंड गाड़ी और पैसे की चोरी की घटना का शीघ्र ही उद्भेदन कर लिया जाएगा। जांच टीम बना दी गई है। पदाधिकारी लगातार छापामारी कर रहे हैं।

उक्त बातें सरायकेला-खरसावां जिले के पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश द्वारा लहर चक्र संवाददाता को बताया गया। पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच टीम गठित कर मामले के उद्भेदन के लिए पदाधिकारियों को लगा दिया गया है, और पदाधिकारी द्वारा लगातार छापामारी की जा रही है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गाड़ी मालीक के बयान मे कभी कुछ कभी कुछ कहा जा रहा है ।
घटना गुरुवार की रात 10: 30 बजे के आसपास की बतायी जा रही है। घटना के संबंध में बताया जा रहा
है कि मोहित एवं संजय नमक युवक सेकंड हैंड बोलेरो गाड़ी पर सवार होकर रांची से टाटा जा रहे थे. दोनों आयरन ओर कारोबारी बताए जा रहे हैं। चिलगू- अमड़ा कटिंग के
बीच होटल में बोलेरो स्टार्ट छोड़कर खाना खाने चले
गए।वापस लौटकर जैसे ही गाड़ी में बैठे कि पहले से घात लगाए एक बाइक और एक स्विफ्ट गाड़ी पर
सवार आधा दर्जन अपराधियों ने फायरिंग की और बोलेरो से दोनों कारोबारियों को उतार कर बोलेरो
लेकर चलते बने. उन्होंने बताया कि उनकी गाड़ी में
रुपए रखे थे। इतने रुपए थे एग्जैक्ट राशि नहीं बताया जा रहा है। जो किसी कंपनी को भुगतान करने जा रहे थे।

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश द्वारा
चांडिल थाना पुलिस एवं अनुमंडल पुलिसपदाधिकारी को निर्देशित करते हुए टीम गठित कर दिया गया। चांडिल थाना प्रभारी एवं चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी घटनास्थल पर उपस्थित पुलिस अधीक्षक का निर्देश मिलते ही सक्रिय हो गए और टीम बनाकर छापामारी करने में लगे हुए हैं।

सभी मार्गों को सील कर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है:थाना प्रभारी

इस संबंध में चांडिल थाना प्रभारी
अजीत कुमार ने बताया कि फिलहाल दो एंगल से मामले की तफ्तीश की जा रही है. अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा. वरीय अधिकारियों के निर्देशन र्देशन में जांच चल रही है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा पूरे मामले पर निगाहें रखी जा रही है और शीघ्र मामले का उद्भेदन की जाने की बातें कही गई है
ए के मिश्र

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now