Jamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Jamshedpur: श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति बडौदा घाट द्वारा बागबेड़ा रेलवे सोसाइटी में वर्ष 2005 में आरंभ हुई थी सार्वजनिक दुर्गा पूजा

श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति बडौदा घाट बागबेड़ा रेलवे सोसाइटी में मां दुर्गा की पूजा वर्ष 2005 में आरंभ की गई। बड़ौदा घाट में आरंभ होने वाली यह पहली सार्वजनिक दुर्गा पूजा है।

रेलवे कोऑपरेटिव सोसाइटी के सदस्यगण आपस में मिलकर पूजा का आयोजन करते हैं। रेलवे समिति के सहकारिता भवन में पूजा का प्रारंभ नवरात्र के प्रथम दिन से ही हो जाता है। नवरात्रि के पूजा के साथ ही भक्तगण यहां शाम को आरती कीर्तन भी करते हैं।

पूजा के लिए सहयोग राशि रेलवे सोसाइटी में रहने वाले लोगों से ही लिया जाता है। सोसाइटी बाहर कहीं भी चंदा एकत्रित नहीं करती है।

महासप्तमी ,महाष्टमी और महानवमी के दिन यहां बैठ कर भोग खिलाया जाता है। इसके साथ ही एक एक हांडी भोग मुफ्त में दिया जाता है। तीनों दिन कुछ ना कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता है। जिसमें यहां की महिलाएं बढ़ चढ़कर भाग लेती है।

विसर्जन के बाद यहां सार्वजनिक विजयामिलन सहभोज का आयोजन किया जाता है। विजय मिलन समारोह में समिति के सारे निवासी सम्मिलित होते हैं।

दुर्गा पूजा समिति प्रशासन द्वारा तय सभी नियमों का पालन करती है। सामाजिक दायित्व को निभाने के लिए पूजा कमेटी सोसाइटी में घर में काम करने वाली सहायिकाओं को भी मुफ्त में भोग देती है ।

वर्ष 2024 के लिए पूजा कमेटी इस तरह है।
अध्यक्ष-रामकुमार पांडे
उपाध्यक्ष-एस बनर्जी
सचिव -अरुण कुमार
सहसचिव-विमलेश श्रीवास्तव
कोषाध्यक्ष-सी
चंद्रशेखर कोठारी
सह कोषाध्यक्ष-राजेश कुमार

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now