श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति बडौदा घाट बागबेड़ा रेलवे सोसाइटी में मां दुर्गा की पूजा वर्ष 2005 में आरंभ की गई। बड़ौदा घाट में आरंभ होने वाली यह पहली सार्वजनिक दुर्गा पूजा है।
रेलवे कोऑपरेटिव सोसाइटी के सदस्यगण आपस में मिलकर पूजा का आयोजन करते हैं। रेलवे समिति के सहकारिता भवन में पूजा का प्रारंभ नवरात्र के प्रथम दिन से ही हो जाता है। नवरात्रि के पूजा के साथ ही भक्तगण यहां शाम को आरती कीर्तन भी करते हैं।
पूजा के लिए सहयोग राशि रेलवे सोसाइटी में रहने वाले लोगों से ही लिया जाता है। सोसाइटी बाहर कहीं भी चंदा एकत्रित नहीं करती है।
महासप्तमी ,महाष्टमी और महानवमी के दिन यहां बैठ कर भोग खिलाया जाता है। इसके साथ ही एक एक हांडी भोग मुफ्त में दिया जाता है। तीनों दिन कुछ ना कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता है। जिसमें यहां की महिलाएं बढ़ चढ़कर भाग लेती है।
विसर्जन के बाद यहां सार्वजनिक विजयामिलन सहभोज का आयोजन किया जाता है। विजय मिलन समारोह में समिति के सारे निवासी सम्मिलित होते हैं।
दुर्गा पूजा समिति प्रशासन द्वारा तय सभी नियमों का पालन करती है। सामाजिक दायित्व को निभाने के लिए पूजा कमेटी सोसाइटी में घर में काम करने वाली सहायिकाओं को भी मुफ्त में भोग देती है ।