
Jamshedpur. हावड़ा से टाटानगर आ रही स्टील एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव कर दिया गया है. अज्ञात अपराधियों ने कई कोच पर पथराव किया है. इस पथराव में कोई घायल नहीं हुआ है. घटना गालूडीह से राखामाइंस के बीच की है. ट्रेन वहां से रुककर आगे चल रही थी कि अचानक से बाहर से पत्थर चलने की आवाज आयी और बोगी संख्या डी 4 का कांच टूट गया. सी 2 बोगी का भी कांच क्रैक किया.
टाटानगर रेलवे स्टेशन पर यह ट्रेन पहुंची तो आरपीएफ ने घटना की जानकारी ली और यात्रियों का बयान दर्ज किया. बताया जाता है कि इससे पहले भी उसी एरिया में बंदेभारत में इस तरह का पथराव हुआ था. लेकिन अभी फिर से यह घटना घटी है, जिससे यात्री सहम गये है. यह गनिमत रही कि किसी को चोट नहीं लगी है.
