Crime NewsNational NewsSlider

कोलकाता मेट्रो में फिर आत्महत्या का प्रयास, कवि नजरूल स्टेशन पर बाधित हुई रेल सेवा

कोलकाता. कोलकाता मेट्रो की ब्लू लाइन (दक्षिणेश्वर से कवि सुभाष) पर गुरुवार को आत्महत्या का प्रयास किया गया. यह घटना कवि नजरूल मेट्रो स्टेशन पर हुई, जिसके कारण करीब 49 मिनट तक मेट्रो सेवा बाधित रही. इस दौरान यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.

मेट्रो रेलवे सूत्रों के अनुसार, गुरुवार शाम 4:28 बजे कवि नजरूल मेट्रो स्टेशन पर एक व्यक्ति ने मेट्रो ट्रैक पर कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की. घटना के तुरंत बाद स्टेशन को खाली कराया गया और तीसरी रेल लाइन की बिजली काट दी गई. इसके बाद उस व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाला गया. मेट्रो सेवा शाम 5:17 बजे दोबारा बहाल हुई.

इस घटना के चलते कवि सुभाष से महानायक उत्तम कुमार (टालीगंज) स्टेशनों के बीच सेवाएं अस्थायी रूप से बंद रहीं. अप और डाउन दोनों लाइनों पर सेवाएं बाधित होने से कई स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ जमा हो गई. ऑफिस से लौट रहे यात्रियों को खासतौर पर कठिनाई का सामना करना पड़ा. कई लोगों ने मेट्रो छोड़कर सड़क मार्ग से अपने गंतव्य तक पहुंचने का प्रयास किया.

बार-बार मेट्रो ट्रैक पर आत्महत्या की घटनाओं ने मेट्रो प्रशासन को चिंतित कर दिया है. इन घटनाओं ने मेट्रो की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. यात्रियों का कहना है कि मेट्रो प्रशासन आत्महत्या रोकने के लिए प्रभावी कदम नहीं उठा रहा है.

हाल ही में, मेट्रो प्रशासन ने कालीघाट स्टेशन के डाउन प्लेटफॉर्म पर गार्ड रेल लगाई है. लेकिन यात्रियों का कहना है कि गार्ड रेल्स के बीच की दूरी इतनी अधिक है कि यह आत्महत्या रोकने के उद्देश्य को पूरा नहीं कर पा रही है. इसके अलावा, केवल कालीघाट स्टेशन पर ही एक तरफ गार्ड रेल लगाना पर्याप्त नहीं है.

मेट्रो में आत्महत्या के प्रयासों की बढ़ती घटनाओं ने न केवल प्रशासन, बल्कि यात्रियों को भी गंभीर चिंताओं में डाल दिया है. यह सवाल उठता है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए मेट्रो प्रशासन कब प्रभावी कदम उठाएगा.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now