Jamshedpur. चांडिल प्रखंड अंतर्गत दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी के माकुलाकोचा चेक नाका के समीप आजसू पार्टी का कोल्हान प्रमंडल स्तरीय पदाधिकारी सम्मेलन संपन्न हुआ. उक्त कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो शामिल हुए. वहीं कोल्हान के तीनों जिले से केंद्रीय समिति, जिला समिति, प्रखंड कमिटी समेत अनुषंगी इकाइयों के वरीय पदाधिकारी मौजूद थे. सम्मेलन को संबोधित करते हुए सुदेश महतो ने कहा कि मुझे पार्टी में समर्पित लोगों की जरूरत है, जो राज्य के जनता के हक अधिकार की लड़ाई लड़ने की इच्छा रखते हैं. उन्होंने कहा कि राज्य के युवा पीढ़ी आजसू के साथ जुड़ें, उन्हें नेतृत्व करने का अवसर आजसू देगी. सुदेश महतो ने कहा कि नई पीढ़ी को आजसू का इतिहास पढ़ना चाहिए, ताकि झारखंड निर्माण की सही जानकारी उन्हें मिलेगी. केवल आजसू ही एकमात्र ऐसा संगठन है जो नेतृत्व गढ़ने और नेता उभारने की क्षमता रखती हैं.

वर्तमान समय में राज्य के अनेकों विधायक, पूर्व विधायक, जिला परिषद, मुखिया समेत अन्य पदों का दायित्व निभा रहे हैं, उन्हें आजसू ने ही नेतृत्व करने का अवसर प्रदान किया है. इस दौरान सुदेश महतो ने पार्टी के पदाधिकारियों को कई सांगठनिक दायित्व सौंपा है, जिसे अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया है. इस दौरान पार्टी के पदाधिकारी को संबोधित करते हुए पार्टी के सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो ने कहा कि हमें बीता हुआ कल को भूलाकर आगे की सोचना चाहिए. आने वाले समय में आजसू पार्टी पूरे राज्य में और सशक्त होकर उभरेगी.
उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी आंदोलन की उपज है. यह पार्टी सीधे जनता के बीच की पार्टी हैं. सुदेश कुमार महतो ने कहा 2026 तक हर गांव में आजसू का कार्यकर्ता होना चाहिए. नए युवाओं को संगठन में जोड़ना हैं. ग्राम संगठन के कार्यक्रम के दौरान यदि उस प्रखंड में रहूंगा तो में उस ग्राम संगठन में जाऊंगा. पूरे राज्य में युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. सभी इकाई का पुनर्गठन किया जाएगा. उसके बाद कार्यकर्ताओ को प्रशिक्षण भी दी जाएगी. पूरे राज्य में आजसू ओर मजबूत होकर उभरेगी. उन्होंने कहा कि आने बाले समय में आजसू पूरे राज्य में दमखम के साथ नगर निकाय, नगर परिषद की चुनाव लड़ेगी. श्री महतो ने कहा जनता के लिए राज्य सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ा जाएगा.
