FeaturedJharkhand NewsPoliticsSlider

Sudesh Mahto: मंईयां सम्मान योजना पर बोले सुदेश महतो, सरकार की पहल में राजनीति दिखती है, ईमानदारी नहीं

Ranchi. आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहा कि सरकार की पहल में राजनीति दिखती है, ईमानदारी नहीं. उन्होंने कहा कि सरकार जनता से किये सभी वादे पूर्ण करने की दिशा में कार्य करे. महिलाओं, किसानों, युवाओं के साथ हकमारी न हो. लाभुकों को मंईयां सम्मान योजना का लाभ दिया जाये. सरकार जातीय सर्वेक्षण का वादा जल्द पूरा करे. श्री महतो गुरुवार को हरमू रोड स्थित केंद्रीय कार्यालय में पार्टी के केंद्रीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे. श्री महतो ने बैठक में विधानसभा चुनाव परिणाम की भी समीक्षा की.

उन्होंने कहा कि पार्टी संघर्ष से घबराने वाली नहीं, बल्कि संघर्ष से निखरने वाली है. अब हम मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं. हम जनता की आवाज को सड़क से सदन तक पहुंचाने का काम करेंगे. भविष्य के कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की जायेगी. संगठन का विस्तार और मजबूती हमारी प्राथमिकता होगी. बैठक में पार्टी के भावी कार्यक्रमों और संगठन विस्तार सहित कई विषयों पर चर्चा की गयी. मौके पर सभी जिला अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष और जिला महासचिव भी उपस्थित हुए.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now