
Ranchi : अमन साहू गैंग से जुड़े कुख्यात अपराधी सुनील मीणा उर्फ मयंक सिंह को अब रामगढ़ जेल से जमशेदपुर की घाघीडीह सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया जाएगा. जेल प्रशासन ने उसकी सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई थी. बताया गया कि रामगढ़ जेल में उसे रखना जोखिम भरा है, क्योंकि उसके गैंग के सक्रिय सदस्य बाहर भी अपराध की साजिश रच सकते हैं. इसी कारण जेल प्रशासन ने उसे अति सुरक्षित जेल में स्थानांतरित करने की सिफारिश की थी.
जेल प्रशासन की सिफारिश पर जेल आईजी ने तत्काल प्रभाव से मयंक सिंह को घाघीडीह सेंट्रल जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू करने का आदेश दिया है. अब उसकी निगरानी उच्चस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के तहत की जाएगी, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके.

मयंक सिंह उर्फ सुनील मीणा को अजरबैजान से प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया था. वह झारखंड का पहला अपराधी है जिसे विदेश से पकड़कर लाया गया. प्रत्यर्पण के बाद उसे रामगढ़ जेल में रखा गया था, जहाँ से अब उसे शिफ्ट किया जा रहा है.



