
HAJIPUR
रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुगमता हेतु धनबाद और टाटानगर के मध्य चलने वाली गाड़ी सं. 13301/13302 धनबाद-टाटानगर-धनबाद स्वर्णरेखा एक्सप्रेस का टर्मिनल परिवर्तन किया जा रहा है । 05 फरवरी, 2026 से स्वर्ण रेखा एक्सप्रेस टाटानगर के बजाए आदित्यपुर स्टेशन परिचालित की जाएगी जिसका विवरण निम्नानुसार है –

05 फरवरी, 2026 से टर्मिनल परिवर्तन के उपरांत गाड़ी सं. 13301 धनबाद-आदित्यपुर स्वर्णरेखा एक्सप्रेस धनबाद से 05.30 बजे प्रस्थान कर पूर्व निर्धारित समय एवं स्टेशनों पर रूकते हुये 12.05 बजे आदित्यपुर पहुँचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 13302 आदित्यपुर-धनबाद स्वर्णरेखा एक्सप्रेस आदित्यपुर से 15.35 बजे प्रस्थान कर पूर्व निर्धारित समय एवं स्टेशनों पर रूकते हुये 22.25 बजे धनबाद पहुँचेगी।
गाड़ी सं. 13023/24 हावड़ा-गया-हावड़ा एक्सप्रेस का अहमदपुर एवं मुरारई स्टेशनों पर ठहराव
यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पूर्व रेलवे के अहमदपुर एवं मुरारई स्टेशनों पर गाड़ी सं. 13023/13024 हावड़ा-गया-हावड़ा एक्सप्रेस का दिनांक 26.01.2026 से प्रायौगिक तौर पर 02 मिनट का ठहराव प्रदान किया गया है ।
गाड़ी सं. 13023 हावड़ा-गया एक्सप्रेस 22.45/22.47 बजे अहमदपुर एवं 00.07/00.09 बजे मुरारई स्टेशनों पर रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करती है । इसी तरह गाड़ी सं. 13024 गया-हावड़ा एक्सप्रेस 22.11/22.13 बजे मुरारई तथा 23.28/23.30 बजे अहमदपुर स्टेशनों पर रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करती है ।



