National NewsSlider

Tata Electronic’s: टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के आग प्रभावित कारखाने में आंशिक परिचालन शुरू, आईफोन की आपूर्ति पर असर नहीं

New Delhi. टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स ने कहा कि वह तमिलनाडु स्थित अपने कारखाने में बृहस्पतिवार से आंशिक परिचालन बहाल करने की योजना बना रही है.इस कारखाने में पिछले सप्ताह आग लग गई थी. तमिलनाडु के होसुर में टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के इलेक्ट्रॉनिक घटक कारखाने के रासायनिक गोदाम में भीषण आग लगने के बाद 28 सितंबर से परिचालन निलंबित है.

टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स ने बयान में कहा, ‘‘ हम आज से संयंत्र के कई स्तरों पर काम फिर से शुरू करने की योजना बना रहे हैं. पूर्ण परिचालन शुरू करने की दिशा में आगे बढ़ते हुए हमारे दल के सभी सदस्यों को पूरा वेतन मिलता रहेगा. टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के होसुर कारखाने में एप्पल के आईफोन 15 और आईफोन 16 सीरीज के लिए ‘स्मार्टफोन केस’ बनाए जाते हैं.

आगजनी की घटना से आईफोन की आपूर्ति पर असर पड़ने के आसार नहीं है क्योंकि कंपनी के पास अगले तीन महीनों की मांग को पूरा करने के लिए पर्याप्त भंडार है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now