Jamshedpur. टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन ने सेवानिवृत्ति हुए 19 कर्मचारियों को मंगलवार को विदाई दी गई. यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह व महामंत्री आरके सिंह ने स्मृति चिन्ह व शाल देकर सम्मानित किया. सेवानिवृत्त अपने अर्धांगनी को भी साथ लेकर इस सम्मान समारोह में शामिल हुए. सेवानिवृत होने वालों में वेहिकल फैक्ट्री से पेलाराम गोप व सीमा सिंह, चेसिस एसेंबली से सोमनाथ भट्टाचार्य, रणबीर बरुआ, सुनील कुमार सिंह, एक्सल से कमलेश कुमार सिंह, शिविर कुंडू, नवीन चंद्र झा, दिलीप कुमार, नीता विश्वास, मनोज कुमार श्रीवास्तव, फाइनल से शांतनु कुमार जेना, 5000 प्रेस से मनोज कुमार प्रसाद, फ्रेम फैक्ट्री से शिव शंकर सिंह, सीटीआर से सजल प्रसाद, फाउंड्री से रवि शंकर शर्मा, किशोर श्रीवास्तव, कैब एंड क्वायल से उमा प्रसाद, बिनोद प्रसाद शामिल है.
Tata Motors: टाटा मोटर्स यूनियन ने 19 कर्मचारियों को दी विदाई, अध्यक्ष और महामंत्री रहे मोजूद, कर्मियों को किया गया सम्मानित
Related tags :