Jamshedpur. टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की कमेटी मीटिंग में सोमवार को जनवरी या फरवरी माह में आम सभा कराने का पारित पारित हो गया. यूनियन के महामंत्री आरके सिंह ने कमेटी मीटिंग में आम सभा करने की अनुमति के लिए प्रस्ताव रखा. जिसपर सभी सदस्यों ने हाथ उठाकर प्रस्ताव का समर्थन किया. कमेटी मीटिंग में मजदूर हित में कई निर्णय लिए गये. कमेटी मीटिंग की अध्यक्षता अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने की. जबकि मंच संचालन अशोक उपाध्याय व अंत में धन्यवाद ज्ञापन अनिल शर्मा ने किया ने किया. इस दौरान आपस में मिल-जुलकर संगठन को मजबूत करने व बेहतर काम करने का संकल्प लिया. कमेटी मीटिंग में महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि तीन मार्च को प्रस्तावित विशाल रक्तदान शिविर होगा.
Related tags :