Jamshedpur. टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन चुनाव के लिए मंगलवार को मतदान होगा. चुनाव पदाधिकारी चिदानंद खंडाई ने बताया कि मतदान और मतगणना को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा. मतदान के उपरांत शाम छह बजे से ओल्ड कैंटीन कम्युनिकेशन हॉल में मतगणना शुरू होगी. मतगणना की समाप्ति के उपरांत नवनिर्वाचित कमेटी मेंबरों की बैठक होगी. सबसे पहले को-ऑप्शन पर चर्चा होगी. इसके बाद पदाधिकारियों का चुनाव होगा. 50 निर्वाचन क्षेत्र से चुने गये 85 कमेटी मेंबरों के बीच से 25 ऑफिस बियरर चुने जायेंगे. सोमवार को नाम वापसी के उपरांत प्रत्याशियों की फाइनल सूची व मतपत्र के नमूनों का प्रकाशन कर दिया गया.
टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के कई निर्वाचन क्षेत्र में कमेटी मेंबर पद पर मुकाबला कड़ा दिख रहा है. अंतिम दिन प्रत्याशियों ने कर्मचारियों के बीच जाकर अपने- अपने पक्ष में मत देने के लिए हर संभव कोशिश की. एचवीटीएल, हीट ट्रीटमेंट, प्लांट वन फ्रेम शॉप, इंजन, वे एलेवन, एक्सल और कॉमन सर्विसेस में कड़ा मुकाबला दिख रहा है. कॉमन सर्विसेस के एक कमेटी मेंबर पद के लिए पांच प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे हुए हैं. ट्रिम लाइन में भी मुकाबला रोचक दिख रहा है. टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के तीसरी बार अध्यक्ष पद पर गुरमीत सिंह तोते और आरके सिंह का महामंत्री चुना जाना लगभग तय है. टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के 85 सीटों में 50 से ज्यादा सीटों पर कमेटी मेंबर पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो गये हैं. इसमें कई ऑफिस बियरर भी शामिल है. यूनियन के 85 कमेटी मेंबर के लिए हो रहे चुनाव के लिए 137 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदा था. 128 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. जांच के उपरांत 121 प्रत्याशियों के नामांकन पूर्ण रूप से वैध पाये गये.