FeaturedJamshedpur NewsNational NewsSlider

Tata Sons के चेयरमैन चंद्रशेखरन बोले, दिवंगत डॉ मनमोहन सिंह सिंह के प्रेरक नेतृत्व ने दुनिया भर में सम्मान दिलाया, Tata Steel ने भी शताब्दी समारोह के दौरे को किया याद

Jamshedpur. टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन सहित भारतीय उद्योग जगत की कई हस्तियों ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें आर्थिक सुधारों का जनक बताया. टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने शुक्रवार को कहा कि सिंह उन दिग्गजों में से एक थे जिन्होंने एक नये उदारवादी भारत की कल्पना की थी जो आज दुनिया में अपना उचित स्थान ले रहा है. अपने शोक संदेश में चंद्रशेखरन ने कहा कि दिवंगत सिंह के प्रेरक नेतृत्व ने उन्हें दुनिया भर में सम्मान दिलाया.

उन्होंने बयान में कहा, ‘हम पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं, जो उन दिग्गजों में से एक थे जिन्होंने एक नए, उदार भारत की कल्पना की थी जो दुनिया में अपना उचित स्थान ले रहा है. चंद्रशेखरन ने कहा, ‘डॉ. सिंह को हमेशा उनकी दूरदर्शी सोच तथा गहरी अंतर्दृष्टि के लिए याद किया जाएगा. वे हमेशा विनम्र रहे और अपने व्यक्तिगत मूल्यों को बनाए रखा.

टाटा स्टील ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि

टाटा स्टील ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कंपनी के शताब्दी समारोह के अवसर पर 16 वर्ष पहले इस्पात नगरी जमशेदपुर की उनकी यात्रा को याद किया. जमशेदपुर में शुक्रवार को मीडिया के साथ साझा किए गए एक बयान में कंपनी ने 22 अप्रैल 2008 को सिंह की यात्रा पर प्रकाश डाला जब वह इसके शताब्दी समारोह में शामिल हुए थे. बयान में कहा गया है कि कार्यक्रम में अपने भाषण के दौरान सिंह ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा था, यह वास्तव में आप सभी के लिए, झारखंड के लोगों के लिए, भारत के लोगों के लिए और वास्तव में मेरे लिए भी एक विशेष दिन है.

बयान में कहा गया कि समारोह की शुरुआत सिंह द्वारा बरगद का पौधा लगाने के साथ हुई, जिसे बाद में उन्होंने विकास और समृद्धि के प्रतीक के रूप में जमशेदपुर के नागरिकों को समर्पित किया.

सिंह का बृहस्पतिवार रात दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वह भारत के आर्थिक सुधारों के प्रेणता थे. मनमोहन सिंह 2004 से 2014 तक भारत के प्रधान मंत्री रहे. उन्होंने इससे पहले वित्त मंत्री के रूप में देश की आर्थिक नीतियां बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now