Jamshedpur. टाटा स्टील की स्वतंत्र निदेशक फरीदा खम्बता 11 दिसंबर को रिटायर हो गयीं. इसकी जानकारी कंपनी की ओर से एनएसइ व बीएसइ को दी गयी है. रिटायरमेंट पॉलिसी के तहत ही उन्हें सेवानिवृत्ति दी गयी है. बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के तहत रिटायरमेंट की उम्रसीमा तय है, जिसके तहत वह रिटायर हुई हैं. अब बोर्ड में एक मात्र महिला स्वतंत्र निदेशक भारती गुप्ता रामोला बच गयी हैं.
अभी कंपनी में चेयरमैन एन चंद्रशेखरन हैं, जबकि वाइस चेयरमैन नोएल नवल टाटा होंगे. महिला स्वतंत्र निदेशक भारती गुप्ता रामोला है जबकि स्वतंत्र निदेशक दीपक कपूर, वीके शर्मा, शेखर सी मांडे, सौरभ अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल है. वहीं एमडी सह सीइओ टीवी नरेंद्रन और एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर कौशिक चटर्जी है. हाल ही में टाटा स्टील ने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के पद पर प्रमोद अग्रवाल की नियुक्ति की थी, जो झारखंड में ही जन्मे है और पले बढ़े है. प्रमोद अग्रवाल कई पदों को पहले सुशोभित कर चुके है.