Jamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Tata Steel MD Online : टाटा स्टील के एमडी ऑनलाइन में भी उठा ट्रैफिक जाम का मुद्दा, कर्मचारी बोले, ड्यूटी आने-जाने में होती है समस्या, और भी कई मसले उठे

Jamshedpur. टाटा स्टील के एमडी के मासिक ऑनलाइन कार्यक्रम में सोमवार को कर्मचारियों ने ट्रैफिक जाम की समस्या उठायी. ट्यूब डिवीजन से कमेटी मेंबर सरोज सिंह ने ट्यूब कंपनी के आसपास हमेशा जाम रहने से ड्यूटी आने-जाने में होने वाली परेशानी, फील्ड मेंटेनेंस, मैकेनिकल के राजेश कुमार ठाकुर ने गोलमुरी एनटीटीएफ और केरला समाजम मॉडल स्कूल गोलमुरी के पास छुट्टी के समय अक्सर जाम लगने की ओर ध्यान आकृष्ट कराया.

इसका जवाब देते हुए टाटा स्टील के कॉरपोरेट सर्विसेज के प्रमुख प्रणय सिन्हा ने कहा कि ट्यूब डिवीजन के आसपास नयी पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है. नक्शा तैयार किया जा रहा है. जाम से निजात के लिए वैकल्पिक व्यवस्था होने तक सिक्योरिटी गार्ड तैनात रहेंगे, जो सड़क पर भारी वाहनों की पार्किंग रोकेंगे. टाटा स्टील यूआइएसएल के प्रबंध निदेशक रितु राज सिन्हा ने कहा कि गोलमुरी एनटीटीएफ व केरला समाजम मॉडल स्कूल के पास पार्किंग के लिए अस्थायी व्यवस्था की गयी है, लेकिन रास्ता नहीं होने के कारण परेशानी है. इसे जल्द ठीक किया जायेगा.

कलिंगनगर के अमित कुमार ने कंपनी क्वार्टर की समस्या को उठाया. उनका कहना था कि नये कर्मचारियों को शेयरिंग क्वार्टर दिये जायें. कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट, काॅरपोरेट सर्विसेज चाणक्य चौधरी ने कहा कि जल्द ही व्यवस्था दुरुस्त की जायेगी. अमित कुमार ने कहा कि डिप्लोमा कोर्स की सुविधा नहीं होने से प्रमोशन का लाभ नहीं मिल रहा है. ग्रुप चीफ (आइआर) जुबिन पालिया ने कहा कि कलिंगनगर में कई डोमेन में स्नातक पास कर्मचारियों को भी आइएल-6 की निकलने वाली आंतरिक वैकेंसी में मौका दिये जा रहे है. एआइसीटीइ से मान्यता प्राप्त कॉलेज यदि 30 किलोमीटर की परिधि में है तो कर्मचारी चाहे तो वहां से डिप्लोमा कर सकते हैं.

पांच भाषाओं में लाॉन्च होगा डिजिटल इंट्रानेट में नया इंटरफेस

टाटा स्टील में पांच भाषाओं में डिजिटल इंट्रानेट में नया इंटरफेस लॉन्च करने की तैयारी चल रही है. जो अंग्रेजी, हिंदी, ओड़िया, बंगाली और मराठी भाषाओं में होगा. अभी केवल यह अंग्रेजी थी. अब पांच भाषाओं में होने से कर्मचारियों को अपनी भाषा में जानने का मौका मिलेगा. कर्मचारी पोस्ट को शेयर व लाइक भी कर सकेंगे. एमडी ऑनलाइन कार्यक्रम के दौरान कंपनी के आइटी सेंटर के अधिकारी ने इसकी जानकारी कंपनी के सीइओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन सहित सभी कर्मचारियों को दी.

ऑपरेशन व सेफ्टी की समीक्षा

इस दौरान एमडी ने जमशेदपुर, कलिंगनगर, मेरामंडली, टाटा स्टील बीएसएल, थाइलैंड, माइंस, कोलियरी, मार्केटिंग एंड सेल्स सहित अन्य विभागों के ऑपरेशन व सेफ्टी की समीक्षा की.

टिनप्लेट डिवीजन का प्रोडक्शन बढ़ा

कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि टिनप्लेट डिवीजन का प्रोडक्शन बढ़ा है और बीएफ स्लैब की सेल्स शुरू की गयी है. फेरो एलायज के अधिकारी ने बताया कि फेरो एलायज की कीमत प्रति टन छह से सात प्रतिशत कम हुई है. इससे उत्पादन लागत में कमी आयी है और मार्जिन बढ़ा है. सरोज कुमार ने वर्ष 2006-12 के बीच कई कर्मचारियों का ट्रांसफर होने और आज तक कर्मचारियों के एकाउंट में टेप्स सहित कई मदों में पूर्व में हुई कटौती का पैसा नहीं दिखने का मामला उठाया. इस पर एमडी ने कहा कि इतने लंबे समय के बावजूद यदि कर्मचारियों को इस संबंध में परेशानी हो रही है तो इसे संबंधित अधिकारी जल्द ठीक करें.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now