Jamshedpur. चीन के भारत में सस्ते स्टील के आयात पर लगाम लगाने के लिए टाटा वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारी प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) पहुंच गयी. यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु, महामंत्री सतीश सिंह, डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश सिंह ने संयुक्त रूप से प्रधानमंत्री कार्यालय जाकर इस मुद्दे को लेकर सलाहकार अमित खरे से मुलाकात की और पीएमओ को इस मुद्दे पर हस्तक्षेप करने की मांग की. लोगों ने कहा कि केंद्र सरकार से स्टील उद्योगों को बचाने के लिए सेफगार्ड करने की जरूरत है. इसके लिए कड़े कानून बनाने की जरूरत है.

लोगों के रोजगार छीने जाने का खतरा उत्पन्न हो गया है. स्टील सेक्टर सबसे बड़े रोजगार देने वाला सेक्टर है, जिसको बड़ा नुकसान हो रहा है. इन लोगों ने ज्ञापन सौंपा और बताया कि चीन घाटे के बावजूद सस्ता स्टील की डंपिंग भारत में कर दे रहा है. इससे टाटा स्टील ही नहीं देश भर की स्टील कंपनियां तेजी से घाटे में जा रही है. इसके अलावा इन लोगों ने एक और ज्ञापन सौंपा है, जिसमें इपीएफओ द्वारा हायर पेंशन स्कीम का लाभ नहीं देने की शिकायत भी प्रधानमंत्री कार्यालय से किया और मांग की है कि तत्काल इस समस्या का भी निराकरण किया जाये. दोनों ज्ञापन को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय ने आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया है.
