Jamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Tata Steel: त्रिपक्षीय सुरक्षा समिति की बैठक में ओपनकास्ट खनन में उपयोग होनेवाली टेक्नोलॉजी पर चर्चा, इसमें कंपनी के तीनों डिवीजनों के अधिकारी व यूनियन पदाधिकारी हुए शामिल

Ranchi.टाटा स्टील ने खान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस), टाटा स्टील प्रबंधन और यूनियन के सहयोग से रांची के होटल बीएनआर चाणक्य में त्रिपक्षीय सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया. इस बैठक में टाटा स्टील के तीन डिवीजनों ओएमक्यू डिवीजन, वेस्ट बोकारो डिवीजन और एफएएमडी के वरीय अधिकारी, यूनियन पदाधिकारी और वेंडर पार्टनर्स शामिल हुए. बैठक के दौरान, ओपनकास्ट खनन में उपयोग की जाने वाली प्रौद्योगिकियों और कार्यस्थल पर्यवेक्षण को बढ़ाने के तरीकों से संबंधित प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की गई, जिसमें प्रतिभागियों ने अपने मूल्यवान सुझाव भी साझा किए. बैठक की अध्यक्षता खान निदेशालय के उपमहानिदेशक श्याम सुंदर प्रसाद ने की. त्रिपक्षीय बैठक सदस्यों के लिए सुरक्षित और उत्पादक कार्य वातावरण के संबंध में अपने विचार और समस्याओं को साझा करने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करती है. कार्यक्रम का संचालन संतोष कुमार मिश्रा, हेड, सेफ़्टी, वेस्ट बोकारो डिवीजन, टाटा स्टील ने किया.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now