FeaturedJamshedpur NewsSlider

Tata Steel Zoo: टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क ने मनाया 35वां स्थापना दिवस, चिड़ियाघर परिसर में हुई केक कटिंग

Jamshedpur. टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क (टीएसजेडएस) ने गुरुवार को अपने 35वें स्थापना दिवस पर चिड़ियाघर परिसर में केक कटिंग का आयोजन किया. कार्यक्रम में गणमान्य अतिथियों, कर्मचारीगण सहित अन्य उपस्थित थे. कार्यक्रम में सोसायटी के सचिव कैप्टन अमिताभ, सोसाइटी के सदस्य अजय कुमार सिंह, टीएसजेडएस वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय, डिप्टी डायरेक्टर (जेनरल एडमिनिस्ट्रेशन) डॉ नईम अख्तर, डिप्टी डायरेक्टर पशु चिकित्सा डॉ मानिक पलित और अन्य सदस्य उपस्थित थे. रघुनाथ पांडेय ने अपने संबोधन में कैप्टन अमिताभ और चिड़ियाघर के समस्त कर्मचारियों की मेहनत और समर्पण को दिल से सराहा. उन्होंने उनकी निरंतर मेहनत और जानवरों की भलाई एवं जैव विविधता के संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता की प्रशंसा की, जो चिड़ियाघर की सफलता और वन्यजीव संरक्षण में अहम योगदान दे रही है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now