
Jamshedpur. Tata Steel के E-Blast Furnace में सोमवार की सुबह आग लग गयी. आग सुबह करीब 7 बजे लगी. हालांकि, आग को तत्काल कंट्रोल कर लिया गया. इससे किसी को कोई चोट नहीं लगी है, और ना ही किसी तरह का जान माल का नुकसान हुआ है. कंपनी के प्रोडक्शन पर कुछ देर का जरूर असर पड़ा है.

कंपनी के सूत्रों के मुताबिक, दो मार्च की शाम करीब 7.30 बजे E-Blast Furnace में मेजर शट डाउन लिया गया था. शुरुआत के बाद गर्म धातु का ड्रेनेज काफी व्यवस्था के बावजूद होता रहा और स्थिति परेशानी भरा होता रहा.
इस दौरान रात भर दोनों नल के छेदों से लैंसिंग को जारी रखा गया.स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया. किसी भी व्यक्ति को कोई चोट इस घटना में नहीं आयी है. आउटेज अवधि तय करने के लिए साइट की स्थिति और क्षति का आकलन किया जा रहा है.
