Jamshedpur. टाटानगर से होकर गुजरने वाली करीब 19 ट्रेनों को इस माह रद्द किया गया है. टाटानगर हटिया टाटानगर एक्सप्रेस 5 जनवरी और 7 से 16 जनवरी तक रद्द रहेगी. इसी तरह बिलासपुर टाटा एक्सप्रेस 4 जनवरी और 6 से 15 जनवरी तक रद्द रहेगी. टाटानगर से बिलासपुर एक्सप्रेस 5 जनवरी और 7 से 16 जनवरी तक रद्द रहेगी. आसनसोल टाटानगर आसनसोल एक्सप्रेस 5 जनवरी को रद्द रहेगी. टाटानगर बरकाकाना टाटानगर स्पेशल ट्रेन 5 और 8 जनवरी को रद्द रहेगी. झारग्राम पुरुलिया झारग्राम मेमू ट्रेन 6 जनवरी, 8 जनवरी और 9 जनवरी को रद्द रहेगी. आसनसोल टाटानगर आसनसोल मेमू ट्रेन 5 और 8 जनवरी को रद्द रहेगी.
खड़गपुर टाटा खड़गपुर स्पेशल 5 जनवरी को, खड़गपुर टाटा खड़गपुर मेमू ट्रेन 5 जनवरी को, रांची हावड़ा रांची एक्सप्रेस 7 और 12 जनवरी को, हटिया टाटा हटिया मेमू 7 से 12 जनवरी तक, हटिया शांकी हटिया मेमू के दोनों ही ट्रेन 7 से 16 जनवरी, हटिया खड़गपुर हटिया एक्सप्रेस 7 से 16 जनवरी, हटिया झारसुगोड़ा हटिया एक्सप्रेस 7 से 12 जनवरी और रांची बोकारो स्टील सिटी रांची मेमू ट्रेन 7 से 16 जनवरी तक रद्द रहेगी.
इस दौरान कई ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट किया गया है. इसके तहत आसनसोल टाटा आसनसोल मेमू ट्रेन को 6 और 9 जनवरी को पुरुलिया तक ही संचालित कर दिया गया है. धनबाद टाटा धनबाद एक्सप्रेस ट्रेन 5, 6, 8 और 9 जनवरी को आद्रा तक ही चलेगी. हावड़ा घाटशिला हावड़ा मेमू ट्रेन खड़गपुर तक ही चलेगी. वहीं, रांची हावड़ा एक्सप्रेस 9 जनवरी को डाइवर्ट होकर कोटशिला राजाबेरा जमुियातांड, आद्रा, मिदनापुर, खड़गपुर होकर चलेगी.
हैदराबाद पटना स्पेशल ट्रेन 8 जनवरी को राउरकेला सीनी चांडिल, मुरी और कोटशिला होकर चलेगी. 11 जनवरी को मालदा टाउन सूरत एक्सप्रेस ट्रेन कोटशिला मुरी चांडिल सीनी और राउरकेला होकर चलेगी. रक्सौल सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन 7 जनवरी को कोटशिला मुरी चांडिल सीनी राउरकेला होकर चलेगी. हावड़ा रांची वंदेभारत एक्सप्रेस 5 जनवरी को जबकि रांची वाराणसी वंदे भारत ट्रेन 7 से 12 जनवरी को समय बदलकर चलेगी