Breaking NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Tatanagar: 2025 में भी ट्रेनों का अनियमित परिचालन का सिलसिला जारी; इस माह टाटानगर-हटिया समेत 19 ट्रेने रद्द, कई शार्ट टर्मिनेट, कई को किया डाइवर्ट

Jamshedpur. टाटानगर से होकर गुजरने वाली करीब 19 ट्रेनों को इस माह रद्द किया गया है. टाटानगर हटिया टाटानगर एक्सप्रेस 5 जनवरी और 7 से 16 जनवरी तक रद्द रहेगी. इसी तरह बिलासपुर टाटा एक्सप्रेस 4 जनवरी और 6 से 15 जनवरी तक रद्द रहेगी. टाटानगर से बिलासपुर एक्सप्रेस 5 जनवरी और 7 से 16 जनवरी तक रद्द रहेगी. आसनसोल टाटानगर आसनसोल एक्सप्रेस 5 जनवरी को रद्द रहेगी. टाटानगर बरकाकाना टाटानगर स्पेशल ट्रेन 5 और 8 जनवरी को रद्द रहेगी. झारग्राम पुरुलिया झारग्राम मेमू ट्रेन 6 जनवरी, 8 जनवरी और 9 जनवरी को रद्द रहेगी. आसनसोल टाटानगर आसनसोल मेमू ट्रेन 5 और 8 जनवरी को रद्द रहेगी.

खड़गपुर टाटा खड़गपुर स्पेशल 5 जनवरी को, खड़गपुर टाटा खड़गपुर मेमू ट्रेन 5 जनवरी को, रांची हावड़ा रांची एक्सप्रेस 7 और 12 जनवरी को, हटिया टाटा हटिया मेमू 7 से 12 जनवरी तक, हटिया शांकी हटिया मेमू के दोनों ही ट्रेन 7 से 16 जनवरी, हटिया खड़गपुर हटिया एक्सप्रेस 7 से 16 जनवरी, हटिया झारसुगोड़ा हटिया एक्सप्रेस 7 से 12 जनवरी और रांची बोकारो स्टील सिटी रांची मेमू ट्रेन 7 से 16 जनवरी तक रद्द रहेगी.

इस दौरान कई ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट किया गया है. इसके तहत आसनसोल टाटा आसनसोल मेमू ट्रेन को 6 और 9 जनवरी को पुरुलिया तक ही संचालित कर दिया गया है. धनबाद टाटा धनबाद एक्सप्रेस ट्रेन 5, 6, 8 और 9 जनवरी को आद्रा तक ही चलेगी. हावड़ा घाटशिला हावड़ा मेमू ट्रेन खड़गपुर तक ही चलेगी. वहीं, रांची हावड़ा एक्सप्रेस 9 जनवरी को डाइवर्ट होकर कोटशिला राजाबेरा जमुियातांड, आद्रा, मिदनापुर, खड़गपुर होकर चलेगी.

हैदराबाद पटना स्पेशल ट्रेन 8 जनवरी को राउरकेला सीनी चांडिल, मुरी और कोटशिला होकर चलेगी. 11 जनवरी को मालदा टाउन सूरत एक्सप्रेस ट्रेन कोटशिला मुरी चांडिल सीनी और राउरकेला होकर चलेगी. रक्सौल सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन 7 जनवरी को कोटशिला मुरी चांडिल सीनी राउरकेला होकर चलेगी. हावड़ा रांची वंदेभारत एक्सप्रेस 5 जनवरी को जबकि रांची वाराणसी वंदे भारत ट्रेन 7 से 12 जनवरी को समय बदलकर चलेगी

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now