

Jamshedpur.1989 बैच के भारतीय रेलवे यातायात सेवा (आइआरटीएस) के वरिष्ठ अधिकारी सौमित्र मजूमदार ने मंगलवार को दपू रेलवे मुख्यालय गार्डनरीच कोलकाता में उपमहाप्रबंधक का पदभार संभाला. इससे पहले श्री मजूमदार पूर्वी रेलवे में प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक थे. दपू रेलवे में मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक व मुख्य यातायात योजना प्रबंधक जैसे विभिन्न पदों पर काम किये हैं.

श्री मजूमदार को रेलवे परिचालन व वाणिज्य कार्यों के अलावे रेलवे के जनसंपर्क सह मीडिया प्रबंधन में व्यापक ज्ञान व कार्य का अनुभव है और खेल, संगीत, सामाजिक कल्याण गतिविधि में गहरी रुचि रखते हैं.
