
Kolkata. कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच शनिवार को यहां होनेवाले मैच से इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के 18वें सत्र का आगाज होगा.आइपीएल 2025 में कम से कम सात टीम नये कप्तान के साथ मैदान पर उतरेंगी. इनमें से कुछ खिलाड़ी विभिन्न कारण से कुछ मैच में ही अपनी टीम की अगुआई करेंगे. टूर्नामेंट की शुरुआत एक शानदार उद्घाटन समारोह शाम छह बजे से शुरू होगा. बारिश हालांकि इस मैच का मजा किरकिरा कर सकती है, क्योंकि मौसम विभाग में शनिवार को तेज आंधी के साथ बारिश की भविष्यवाणी की है.

ये सितारें बिखरेंगे चमक
बंगाल क्रिकेट संघ के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उद्घाटन समारोह में गायिका श्रेया घोषाल, अभिनेत्री दिशा पटानी व पंजाबी पॉप गायक करण औजला प्रस्तुति देंगे. उनके साथ गायक अरिजीत, सिंह, अभिनेता वरुण धवन व अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के भी परफॉर्म करने की चर्चा है. अभिनेता व कोलकाता टीम के मालिक शाहरुख खान कार्यक्रम का संचालन करेंगे। वहीं अभिनेता सलमान खान के अपनी नई फिल्म ‘सिकंदर’ के प्रचार के लिए ईडन गार्डेंस आने की भी सुगबुगाहट है.
