Jamshedpur. जमशेदपुर के मानगो नगर निगम क्षेत्र के कचरा फेकने और निष्पादन का मामला सुलझता नजर आ रहा है. इस मामले में जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू रॉय के सुझाव पर जमशेदपुर के उपायुक्त अनन्य मित्तल ने सरायकेला खरसावां जिला के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला से बातचीत की है. इसमें यह कहा गया है कि फिलहाल मानगो नगर निगम का कचरा आदित्यपुर के कचरा प्लांट में ले जाया जायेगा. इसकी जानकारी खुद सरयू रॉय ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी है और कहा है कि सरायकेला उपायुक्त ने जमशेदपुर के उपायुक्त को सहमति दी है कि आदित्यपुर में कचरा को ट्रांसफर लिया जायेगा. समरूप शर्तों पर कचरा डंपिंग करने देने के लिए आदित्यपुर नगर निगम को निर्देशित किया है. सरयू रॉय ने कहा है कि समस्या का समाधान संभावित है.
Mango Garbage: मानगो नगर निगम का कचरा फिलहाल आदित्यपुर के कचरा प्लांट में जायेगा, सरायकेला डीसी ने जतायी सहमति
Related tags :