Jamshedpur. टीएसडीपीएल (टाटा स्टील डाउन स्ट्रीम प्रोडक्ट लिमिटेड) कर्मचारी यूनियन की शुक्रवार को कमेटी मीटिंग बारा स्थित यूनियन कार्यालय में अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय की अध्यक्षता में हुई. बैठक में नये बहाल कर्मचारियों के वेतन बढ़ोतरी, मेडिकल सुविधा में इजाफा, लंबित अन्य सुविधाओं, ग्रेड रिवीजन, कॉस्ट कटौती, एक फरवरी तक चलने वाले अर्ली सेपरेशन स्कीम (इएसएस) सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गयी. टीएसडीपीएल के कर्मचारियों का वेज रिवीजन समझोता 1 अक्तूबर से लंबित है. बैठक के उपरांत नये बहाल कर्मचारियों के बीच यूनियन की सदस्यता देने के लिए फॉर्म का वितरण किया गया. अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने कहा कि पुराने मामले जो प्रबंधन के पास लंबित हैं, उनके समाधान का प्रयास किया जायेगा.
TSDPL Union की कमेटी मीटिंग में नये बहाल कर्मचारियों के वेतन, मेडिकल सुविधा बढ़ाने का उठा मुद्दा, सदस्यता फॉर्म सौंपा
Related tags :