FeaturedJamshedpur NewsSlider

जमशेदपुर में Private School में Entry Class में नामांकन को लेकर कल जारी होगा रिजल्ट, सबसे पहले राजेंद्र विद्यालय की आएगी सूची, जानें कब शुरू होगा नामांकन

Jamshedpur.जमशेदपुर के निजी स्कूलों में इंट्री कक्षाओं में एडमिशन के लिए रिजल्ट 18 जनवरी को जारी कर दिए जायेंगे. रिजल्ट सुबह छह बजे से जारी होने लगेगा और शाम चार बजे तक स्कूलों में चयनित बच्चों की सूची जारी कर दी जाएगी. कुल 10500 सीट पर नामांकन के लिए स्कूल सूची जारी करते हैं. इन सीटों पर नामांकन को 70 हज़ार से अधिक आवेदन स्कूलों के पास जमा हुए हैं.सूची जारी होने के बाद 20 जनवरी से चयनित बच्चों के अभिभावक स्कूलों की दौड़ लगाएंगे. एक-एक अभिभावकों ने चार-पांच स्कूलों में दाखिले को आवेदन दिया है. इस बार सबसे पहले बच्चों की सूची राजेंद्र विद्यालय साकची जारी करेगा. यह स्कूल सुबह छह बजे ही अपने वेबसाइट पर चयनित बच्चों की सूची को डाल देगा तथा नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा करेगा. सबसे अंत में डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल कदमा, हिलटॉप टेल्को व विवेक विद्यालय गोविंदपुर जारी करेगा. ये स्कूल दोपहर दो चार बजे अपनी सूची जारी करेंगे.

राजेंद्र विद्यालय में हुई आफलाइन लॉटरी

राजेंद्र विद्यालय में गुरुवार को एडमिशन के लिए लॉटरी हो चुकी है. यहां ऑफलाइन मोड में लॉटरी हुई. लॉटरी की प्रक्रिया को संचालित करने के लिए जिला शिक्षा विभाग की प्रतिनिधि के साथ ही अभिभावक के साथ ही रिटायर्ड सैनिक को भी बकायदा आमंत्रित किया गया था. सभी के सामने अभिभावकों ने ही एक-एक कर फॉर्म संख्या को उठाया. इस पूरी प्रक्रिया को सभी के सामने की गयी. फोटोग्राफी के साथ ही वीडियोग्राफी भी हुई. यहां एलकेजी में एडमिशन के लिए कुल 856 आवेदन आए थे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now