आदित्यपुर. सरायकेला-खरसावां के आदित्यपुर थाना अंतर्गत धीराजगंज स्थित साईं कल्पना सोसायटी के तीन ब्लॉक के पांच फ्लैट में बीती रात चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. यह चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिससे पुलिस को मामले के सुलझाने में मदद मिल रही है.
सूचना मिलने पर सोसायटी वासियों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि प्रशांत पांडे, राजीव रंजन सिंह, अशोक चौहान, उमाशंकर प्रसाद और एनके यादव के फ्लैट में चोरी हुई है. जिन घरों में चोरी हुई, वे सभी लोग बीती रात अपने घरों से बाहर थे, जिससे चोरों को बिना किसी रुकावट के वारदात को अंजाम देने का मौका मिल गया.
सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से कुछ संदिग्ध गतिविधियां सामने आई
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि चोरों ने कितनी संपत्ति चुराई. सोसायटी में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से कुछ संदिग्ध गतिविधियां सामने आई हैं, जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच की दिशा तय की है.
अधिकारियों के मुताबिक, मामले की तफ्तीश में पुलिस जुटी हुई है और जल्द ही चोरों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जाएंगे. फिलहाल चोरी की कुल रकम का अनुमान नहीं लगाया जा सका है.