Jamshedpur. किताडीह गाड़ीवान पट्टी के चंद्रा अपार्टमेंट निवासी सकील अहमद खान के फ्लैट का ताला तोड़ कर चोरों ने दिन दहाड़े 15 लाख रुपये के गहने और 20 हजार रुपये नकद की चोरी कर ली. घटना सोमवार की है.चोरी की वारदात के बाद फ्लैट में ही कटर मशीन और अन्य सामान छोड़ कर मौके से फरार हो गये. चोरी की जानकारी होने के बाद परसुडीह थाना प्रभारी फैज अहमद मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली.
जानकारी लेने के बाद पुलिस ने डॉग स्क्वार्ड व फॉरेंसिक टीम मौके पर बुलाया. उसके बाद दोनों टीम ने अपने अपने स्तर से छानबीन शुरू कर दी. फॉरेंसिक विभाग की टीम ने फ्लैट से कई सैंपल भी संग्रहित किया है. हालांकि लोगों के काफी आवाजाही होने और सामान को छूने के कारण डॉग स्क्ववॉर्ड की टीम से कोई खास मदद नहीं मिल पायी. पुलिस ने बताया कि अपार्टमेंट में कोई भी गार्ड की तैनाती नहीं की गयी है. गार्ड के नहीं होने के कारण बड़े आराम से कोई भी अपार्टमेंट प्रवेश कर सकता है. फ्लैट का सीसीटीवी भी कुछ दिनाें से खराब होने के कारण बंद है.