रांची : रांची के तुपुदाना इलाके से पिकअप वैन लूटने वाले तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. रांची के नगर पुलिस अधीक्षक राजकुमार मेहता ने बताया कि पूछताछ के क्रम में पता चला है कि हथियार के बल पर ललगुटुआ पुल के पास से एक बाइक की भी छिनतई की गई थी. इसके अलावा लालपुर इलाके से स्कूटी की भी चोरी की गई थी. गिरफ्तार 3 अपराधियों की निशानदेही पर दो अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. सीटी एसपी ने बताया कि तीनों के पास से एक स्कूटी, एक पिकअप वैन, एक हथियार और एक मास्टर चाबी बरामद की गई है. सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.
Related tags :