FeaturedJamshedpur NewsSlider

TISCO जनरल को-ऑपरेटिव सोसाइटी ने 104वें स्थापना दिवस पर लागू की फैमिली बेनीफिट, कर्मी के असामयिक मौत पर नॉमिनी को मिलेगी FBS की दोगुनी राशि

Jamshedpur.टिस्को जनरल को-ऑपरेटिव सोसाइटी ने सदस्यों के लिए फैमिली बेनीफिट सुविधा लागू की है. प्रबंधन ने 104 वें स्थापना दिवस पर सदस्यों के लिए कल्याणकारी स्कीम की घोषणा की है. योजना का लाभ 19 जनवरी से लागू होगा. टाटा स्टील, जमशेदपुर वर्क्स का अनुकरण करते हुए सोसाइटी के कर्मचारियों के लिए फैमिली बेनीफिट सुविधा लागू की है. जिसके तहत किसी भी कर्मचारी के दुर्घटना के बाद पीड़ित परिवार को सुविधा स्कीम के तहत उनके परिवार के आश्रित को नौकरी देने के साथ फाइनेंशियल सपोर्ट की सुविधा देगी.

कर्मचारी की सेवा अवधि के दौरान असामयिक मृत्यु होने पर तत्काल अंतिम संस्कार के लिए 5000/- रुपये नकद, दावा प्रक्रिया पूर्ण होते ही नामांकित व्यक्ति को एफबीएस निधि की दोगुनी राशि प्रदान की जायेगी. (एफबीएस निधि जो कर्मचारी द्वारा मासिक आधार पर योगदान की जाती है. मासिक योगदान न्यूनतम 300/- रुपये और अधिकतम 600/- रुपये), मृतक परिवार के नामांकित व्यक्ति या परिवार के सदस्य के लिए आवश्यक योग्यताएं पूरी करने वालों को रोजगार (केवल नामांकित व्यक्ति द्वारा अनुशंसित पुत्र/पुत्री), कार्यालय समय के दौरान मृत्यु होने की स्थिति में (कार्यालय में या कार्यालय के बाहर काम करते समय) मृतक के परिवार को अंतिम संस्कार के लिए तत्काल 10,000/- रुपये नकद सहायता मिलेगी.

इस मौके पर प्रबंधन समिति से चेयरमैन सुब्रत सिन्हा, वाइस चेयरमैन अश्विनी मथान, विनोद ठाकुर, सोनम राजपूत, त्रिलोचन परीदा, शोभा रानी हांसदा, अमरजीत सिंह, शशिभूषण पिंगुआ, विद्या भूषण झा, मधु शर्मा, फाल्गुनी चटर्जी, नीतू सिंह, अनंत ठाकुर, पुष्पा रानी महतो,रीना कुमारी एवं सोसाइटी कर्मचारी में सचिव कमलेश यादव, शुभजीत गुहा, अरविंद सिंह,मधु सिंह आदि मौजूद थे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now